खेडां वतन पंजाब दीयां' में नारू नंगल स्कूल की छात्रा कोमल ने जीता स्वर्ण पदक

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारू नंगल की कोमल ने एसबीएस नगर में आयोजित गेम्स वतन पंजाब की राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बॉक्सिंग (अंडर 14) में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया। कोमल ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिले होशियारपुर और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। जिला शिक्षा अधिकारी (एसईसी) होशियारपुर ललिता अरोड़ा उपजिला शिक्षा अधिकारी (एसईसी) धीरज विशिष्ट, जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह बाजवा और जिला समन्वयक जगजीत सिंह ने छात्रा को बधाई दी और कहा कि कोमल ने बॉक्सिंग में बहुत अच्छा मुकाम हासिल किया है प्रदर्शन पंजाब सरकार इस खिलाड़ी को 10000 रुपये का इनाम देगी। उन्होंने नारू नांगल स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र ठाकुर व समस्त स्टाफ को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि प्रकृति ने प्रत्येक प्राणी में खेल का गुण पैदा किया है। खेल मनोरंजन और ख़ाली समय के उचित उपयोग का सर्वोत्तम साधन है। ये मनुष्य के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसलिए हर बच्चे को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए।
 खेल प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि कोमल ने पिछले साल भी गेम्स वतन पंजाब में कांस्य पदक जीता था और इस बार स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने इतिहास रचते हुए स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिये. स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल शैलेन्द्र ठाकुर, समस्त स्टाफ सदस्य, एसएमसी कमेटी सदस्य और खेल प्रभारी सुरजीत सिंह ने कोमल को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

Comments