होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
रोटरी आई बैंक एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान बेस्ट एन्क्लेव निवासी श्रीमती तृष्णा कुमारी ने अपने पति की पहली बरसी पर परिवार सहित नेत्रदान प्रण पत्र भरकर एक मिसाल कायम की है । जिसमें शिवानी व सुरभि (बेटियां), नवदीप कुमार (दामाद), हिमानी (पुत्रवधू) ने भी प्रण पत्र भरे।
इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा दान की गई आंखों से दो व्यक्तियों की अंधेरी जिंदगी को रोशनी मिलती है लेकिन फिर भी देश में कॉर्निया ब्लाइंडनेस से पीडि़त मरीजों की संख्या अधिक है और मरणोपरांत नेत्रदान करने वालों की संख्या बहुत कम है । इसलिए हम सभी को मरणोपरण नेत्रदान करने के लिए प्रण पत्र भरने चाहिए ताकि जो लोग अंधेरी जिंदगी जी रहे हैं और देख नहीं सकते वह भी भगवान की बनाई हुई दुनिया को देख सके । आओ इस पुण्य के कार्य में नेत्रदान प्रण पत्र भरकर भागीदार बने, ता जो हमारे संसार से चले जाने के बाद भी हमारी आंखें किसी और के माध्यम से इस दुनिया को देख सके। अरोड़ा ने बताया कि प्रण पत्र भरने वालों को सोसायटी की ओर से सम्मानित भी किया जाता है ता जो दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिल सके।
इस अवसर पर चेयरमैन जे.बी.वहल ने उपस्थिति को बताया कि नेत्र प्राप्त करने से लेकर कॉर्निया ब्लाइंडनैस पीडि़त का ऑपरेशन करवा कर उसे आंख डलवाने एवं दवाई आदि का खर्च सोसायटी द्वारा किया जाता है, जिसमें दानी सज्जनों का विशेष योगदान रहता है । उन्होंने आगे कहा कि अब तक 4100 से अधिक लोगों को रोशनी प्रदान की जा चुकी है तथा यह क्रम नेत्रदानियों के सहयोग से आगे भी चलता रहेगा।
इस अवसर पर परिवार की मुखी माता तृष्णा कुमारी ने बताया कि उनके पति की इच्छा थी कि उनका पूरा परिवार नेत्रदानी कहलाये। इसलिए उन्होंने अपने पति की पहली बरसी पर परिवार सहित नेत्रदान प्रण पत्र भरकर उनकी इच्छा पूर्ण की और उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष आज ही के दिन उनके पति की मृत्यु के उपरांत भी हमने उनके नेत्र रोटरी आई बैंक के माध्यम से दान किए थे । उन्होंने लोगों से अपील की वह भी इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए आगे आयें ताकि किसी की अंधेरी जिंदगी को रोशनी मिल सके। इस अवसर पर जे.बी.वहल, मदन लाल महाजन, विजय अरोड़ा, वीना चोपड़ा व अन्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment