23 व 24 को पोलिंग बूथों पर मतदाता सूची के संशोधन के तहत लगेंगे विशेष कैंप: ज़िला निर्वाचन अधिकारी

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब के निर्देशानुसार योग्यता तिथि 01.01.2025 के आधार पर मतदाता सूची के संशोधन कार्यक्रम के तहत विशेष कैंप 23.11.2024 (शनिवार) और 24.11.2024 (रविवार) को (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 044-चब्बेवाल को छोड़कर) आयोजित किए जाएंगे।
 उन्होंने बताया कि इन कैंपों के दौरान बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संबंधित पोलिंग बूथों पर उपस्थित रहकर योग्यता तिथि 01.01.2025 के अनुसार योग्य व्यक्तियों से दावा और आपत्ति प्राप्त करेंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी(सेकेंडरी व एलिमेंट्री) व संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि
सभी स्कूल/कार्यालय भवनों में स्थित पोलिंग बूथों के प्रभारियों/प्रशासकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उपरोक्त तिथियों (23.11.2024 और 24.11.2024) को संबंधित भवनों के चौकीदार या अन्य जिम्मेदार कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पोलिंग बूथ वाले कमरे और मुख्य द्वार खुले रहें। बूथ लेवल अधिकारियों (बी.एल.ओ.) को आवश्यक कार्यालय फर्नीचर उपलब्ध कराया जाए।

Comments